---Advertisement---

नाबालिग को इंस्टाग्राम से कमाई का झांसा देकर मां के बैंक अकाउंट से उड़ाए 1 लाख रुपये

On: Monday, September 15, 2025 4:36 PM
instagram earning fraud case delhi
---Advertisement---

दिल्ली से एक चौकने वाली साइबर ठगी की वारदात सामने आयी है, जहां ठगों ने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का लालच देकर एक 13 वर्षीय बच्ची को फंसा लिया और उसकी मां के बैंक अकाउंट से करीब 1 लाख साफ कर दिये। जब लड़की की माँ को इसकी जानकारी हुई तो उसने साइबर थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

वॉट्सऐप से की बातचीत

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की की 40 वर्षीय माँ पेशे से वकील हैं और दिल्ली स्थित द्वारका कोर्ट में वकालत करती हैं। लड़की की माँ ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर उनकी बेटी से बात करना शुरू किया। बातचीत के दौरान उसने उन्हें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का लालच दिया।

ठग ने लड़की के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने एक ऐप डाउनलोड करने और 299 रुपये का रिचार्ज कराने की बात कही। जिसके बाद ठग ने कहा कि इतना काम करने के बाद इंस्टाग्राम से कमाई शुरू हो जाएगी।

ओटीपी डालते ही खाली हुआ अकाउंट

एप इन्स्टाल कराने के बाद ठग ने ऐप पर रिचार्ज के लिए एक ओटीपी भेजा। लड़की ने जैसे ही वह ओटीपी डाला, उसकी मां के अकाउंट से पैसे काटने के मैसेज आने लगे। कुछ ही ट्रांजैक्शन में लड़की की वकील माँ के खाते से 95,043 रुपये गायब हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने बैंक और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विशेषज्ञों के मुताबिक घर में कम उम्र के सदस्यों के हाथों में मोबाइल देने से परहेज करें, खासकर तब जब आपके फोन में बैंकिंग एप और महत्वपूर्ण निजी जानकारी मौजूद हो। सोशल मीडिया पर जल्दी पैसे कमाने जैसे लुभावने ऑफर से दूरी बनाएँ। ये मैसेज अक्सर ठगी का जाल होते है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment