आज की डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन भुगतान करना नगद पेमेंट करने से काफी ज्यादा आसान हो गया है। आप किसी भी समय अपने फोन से कहीं भी आसानी से क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। भुगतान की सुविधा के साथ साथ इसके खतरों में भी इजाफा हुआ है। QR Code Scam से बचने और QR Code से पेमेंट करने के लिए आपको सचेत रहने की जरूरत है।
QR Code की मदद से जो भुगतान करते हैं उसमें आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बनी रहती है। अगर आपने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया तो आपको आर्थिक जोखिम उठाना पड़ सकता है । क्योंकि आजकल फर्जी क्यूआर कोड के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों के साथ फ्रॉड हो रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्यूआर कोड वित्तीय लेनदेन का एक अच्छा माध्यम बन चुका है। इसी कारण यह स्कैमर्स के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है। आइए इस तरह से QR Code Scam के बारे में हम विस्तार से जानते हैं।
कैसे काम करता है QR Code Scam या क्विशिंग (QWISHING)
आपने देखा होगा कि लोकल दुकानों पर कई सारे क्यूआर कोड्स लगे होते हैं। स्कैमर्स इन्हीं के बीच फेक क्यूआर कोड्स को चिपका देते हैं या फिर असली क्यूआर कोड़ की जगह पर नकली क्यूआर कोड लगा देते हैं। जैसे ही कोई यूजर इन कोड्स को स्कैन करता है वह फ्रॉड का शिकार हो जाता है। इसके अलावा स्केमर्स एसएमएस या ईमेल से भी फिशिंग लिंक की जगह क्यूआर कोड्स भेजते हैं।
मध्यप्रदेश के खजुराहो में कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। जहां स्केमर्स ने रात के अंधेरे में एक पेट्रोल पम्प सहित 12 दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड़ को बदलकर फर्जी क्यूआर कोड़ लगा दिये। जिससे पैसे उनके खातों मे चले जाएँ। हालांकि इसकी जानकारी जल्द ही दुकानदारो को हो गयी और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 72 घंटे के अंदर ही ऐसा करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
लेनदेन के मामलों में खास सावधानी रखने की है आवश्यकता
इसी तरह आजकल यूपीआई लेनदेन, डेलीवेरी सर्विस और अन्य दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए भी क्यूआर कोड का प्रयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है। इस तरह की सर्विस का उपयोग करने से पहले इस बात की जांच जरूर कर लें कि होने वाला ट्रैंज़ैक्शन उसी दुकानदार के अकाउंट मे होने जा रहा है या नहीं। क्यूआर कोड स्कैन करते समय किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें। वेरिफ़ाई होने पर ही क्यूआर कोड का इस्तेमाल करें।
कुछ मामलों में देखा गया है कि स्कैमर क्यूआर कोड के पीछे एक डॉट एपीके (.apk) फाइल छुपा देते हैं जैसे ही कोई उस QR Code को स्कैन करता है यह आपको सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है। सॉफ्टवेयर के डाउनलोड होते ही ट्रैकर आपके फोन का एक्सेस लेकर आपकी फाइनेंशियल डिटेल और पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं ।
क्यूआर कोड स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय
- इस बात का ख्याल रखें कि क्यूआर कोड़ पैसे भेजने के लिये होता है पैसे लेने के लिए नहीं
- सार्वजनिक जगहों जैसे शॉपिंग माल, लोकल दुकानें पर अनवेरिफाइड क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें।
- केवल भरोसेमंद जगहों पर क्यूआर कोड़ स्कैन करें। इससे आप बड़े रिस्क से बच सकते हैं।
- कुछ एप्लिकेशन क्यूआर कोड की प्रमाणिकता सत्यापित करते हैं, क्यूआर कोड़ स्कैन करते समय उनका इस्तेमाल करें। अनजान यूआरएल को सत्यापित जरूर करें।
- फिशिंग करने के तरीकों के बारे मे जानकारी रखें और उनके प्रति सचेत रहें।
- अपनी निजी जानकारी और बैंक संबंधी पिन किसी के साथ भी साझा न करें इससे आपको नुकसान उठाना पड सकता है ।
QR Code Scam के प्रति सजग रहना आपकी निजी जानकारी और वित्तीय सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है। भुगतान करने से पहले पेमेंट डिटेल की पुष्टि करके और अनचाहे लिंक से क्लिक करने से बचकर, आप धोखाधड़ी का शिकार होने के बच सकते हैं।