---Advertisement---

सावधान! RTO चालान के नाम पर भेजी जा रही फर्जी APK फाइल, क्लिक करते ही खाता साफ

On: Friday, August 1, 2025 9:00 AM
fake apk file scam through
---Advertisement---

लोगों के जागरूक होने के साथ साइबर ठग भी चालाक होकर अपराध करने के नए तरीके अपना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर अपराधियों ने आरटीओ चालान भरने का फर्जी APK फाइल भेजकर लोगों को ठगने का नया फॉर्मूला तैयार किया है।

साइबर ठग अब आमलोगों के व्हाट्सएप पर फर्जी एपीके फाइल भेजकर उनके मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने में आया है जहां साइबर ठगों ने आगरा के चर्चित बाज़ार संजय प्लेस में अपना व्यापार करने वाले एक व्यक्ति को फर्जी APK फाइल भेजकर डेढ़ लाख रुपये अपने खाते में ट्रान्सफर कर लिए।  

तरीका बदल अपराध कर रहे साइबर ठग  

साइबर अपराधी पहले जल्द रिटर्न वाले निवेश विकल्पों के नाम पर लोगो के साथ जालसाजी करते थे। अब इन ठगों ने लोगों को अपने जाल में फँसाने के लिए अपने पुराने तरीके में बदलाव किया है।  साइबर फ्रॉड अब लोगों को व्‍हॉट्सऐप पर आरटीओ ई-चालान के नाम से फर्जी APK फाइल भेजने लगे हैं। लोग भ्रमित होकर जैसे ही इसपर क्लिक करते उनके मोबाइल का नियंत्रण साइबर अपराधियों के हाथ में चला जाता।

संजय प्लेस में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम मालिक ने पुलिस को बताया कि उसके पास दो दिन पहले व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें आरटीओ ई-चालान के नाम से एक संदेश लिखा था। जिस पर व्यापारी ने उस पर क्लिक कर दिया। जिसके बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया। कुछ समय बाद जब मोबाइल दोबारा चालू हुआ तब तक अपराधियों ने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से व्यापारी के खाते से कई बार में करीब डेढ़ लाख रुपए पार कर दिये।

ठगों ने एफ़डी तुड़वाने का भी किया प्रयास

इसके अलावा ठगों द्वारा व्यापारी की 2 लाख रुपए की एफ़डी को भी तुड़वाने का प्रयास किया। लेकिन उसकी सजगता से खाते से पैसे नहीं निकाल सके। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर सेल में की है। साइबर सेल ने व्यापारी की शिकायत पर अपराधियों को तलाशना शुरू कर दिया है।   

बरेली के व्यापारी से भी ऐंठे रुपए

एक और मामला बरेली के रहने वाले विक्रम गुप्ता के साथ हुआ। विक्रम का एमसीआई प्लाजा में इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है। विक्रम के पास कुछ दिन पहले एक व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें उनके वाहन के चालान होने के बारे में लिखा था और नीचे चालान भरने का लिंक दिया गया था।

विक्रम ने शातिर ठग द्वारा एसपी ट्रैफिक चालान नाम से भेजी गयी एपीके फाइल खोली उनका मोबाइल फोन हैंग हो गया। जिसके बाद व्यवसायी के खाते से दनादन रुपये उड़ने शुरू हो गए।

जिसके बाद घबराकर व्यापारी ने अपना फोन बंद कर लिया । तब तक उनके खाते से 1.80 लाख रुपए कट गए । विक्रम ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत साइबर सेल बरेली साइबर सेल में दर्ज कराई है।  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर की ठगी

एक अन्य मामला आगरा के एत्मादपुर में रहने वाले यशपाल सिंह से जुड़ा है। यशपाल ने बताया कि उसके पास एक व्यक्ति की कॉल आयी। कॉलर ने बताया वह कि भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है। जाल में फसाते हुये उसने यशपाल से कहा कि आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड के तीन हजार रुपये हर महीने कटते हैं। यदि आप चाहे तो आपकी ये सर्विस बंद की जा सकती है।

क्रेडिट कार्ड बंद कराने की बात कहने पर काल करने वाले ने यशपाल को एक लिंक भेजा। यशपाल के ठग की बात पर विश्वास कर लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए। साइबर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment