साइबर क्राइम (Cyber Crime) पुलिस टीम (झारखंड सीआईडी) ने टेलीग्राम एप के जरिये एक व्यक्ति से 2 करोड़ 99 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है। दिनेश कुमार झारखंड के जमशेदपुर में कदमा स्थित शास्त्री नगर का रहने वाला है। दिनेश ने यह धोखाधड़ी टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप बनाकर शिकागो की कंपनी में ट्रेडिंग करने के नाम पर की है।
आरोपी दिनेश द्वारा यह फ्रॉड मैसेजंर प्लेटफॉर्म टेलीग्राम एप पर एक फर्जी ग्रुप बनाकर शिकागो की एक कंपनी में ट्रेडिंग के नाम पर पैसा लगाने को लेकर किया जा रहा था। शिकायत पर सीआईडी ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया और रांची ले गई।
टेलीग्राम एप के जरिये की जा रही थी धोखाधड़ी
साइबर क्राइम (Cyber Crime) पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस थाना में मुकदमा संख्या 0088/2025 पीड़ित द्वारा दर्ज किया गया था। जिसमें पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने उससे टेलीग्राम एप पर चलाये जा रहे ग्रुप में फर्जी वेब साइट ग्लोबल इंडिया साइट के लिंक को क्लिक करने पर शिकागो बोर्ड ऑफ एक्सचेंज में एक म्यूल ऑनलाइन खाता खुलवाया गया।
जिसमें उसको मेटल ट्रेडिंग में अच्छे रिटर्न का लालच देकर झांसे में ले लिया और निवेश के नाम पर कई बैंक खातों में करीब 3 करोड़ रुपए ट्रान्सफर करवाकर ठगी कर ली। मामले में गंभीरता से जांच करते हुये सीआईडी की साइबर क्राइम टीम ने जमशेदपुर की थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सुबूत जुटा कर रही है जांच
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि पीड़ित द्वारा जिस बैंक खाते में ठगी के समय जिस पैसे को ट्रांसफर किया था, उसमें खाते में पहले से ही करोड़ों रुपए के फर्जी इन्वेस्टमेंट और धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे। एक मामला उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर सेक्टर 36 पुलिस थाना में भी ठगी का मामला दर्ज है।
पुलिस मामले की तहक़ीक़ात कर रही है ताकि इस अंतरराज्यीय साइबर क्राइम नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों और अन्य बैंक खातों के बारे में पता लगाया जा सके।
साइबर अपराध पुलिस के अनुसार इस ठगी में संलिप्त एक प्राइवेट बैंक अकाउंट में महज एक दिन में ही एक करोड़ से ज्यादा की रकम आयी थी। नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार इस खाते के खिलाफ उत्तर प्रदेश और झारखंड में एक-एक शिकायत दर्ज है ।