पणजी: साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के मामले में केरल के कन्नूर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस साइबर अपराधी ने दक्षिणी गोवा के क्यूपेम निवासी एक व्यक्ति के साथ एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी। यह गिरफ्तारी बीते 7 अगस्त को की गयी।
फर्जी वारंट दिखाकर की धोखाधड़ी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहुल गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि साइबर क्राइम थाना में 9 जुलाई, 2025 को पीड़ित द्वारा एक मुकदमा बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी कर 1.05 करोड़ रुपए ले लेने के संबंध में कराया गया था। जिसके अनुसार साइबर ठग द्वारा व्हाट्सएप से पीड़ित से संपर्क कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया।
पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग के एक फर्जी मामले में गिरफ्तारी का डर और फेक अरेस्ट वारंट दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया। गिरफ्तार न करने के एवज में पीड़ित से एक करोड़ से ज्यादा रुपए ऐंठ लिए।
अन्य ठगी के मामलों में भी शामिल है आरोपी
पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर अपराध की पुलिस टीम ने जांच करते हुये पुलिस इंस्पेक्टर मनीष डबाले के नेतृत्व में आरोपी को केरल के कन्नूर से 7 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गोकुल प्रकाश एम.के के तौर पर हुई है।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते में धोखाधड़ी कर अर्जित की गई 24 लाख रुपये की राशि प्राप्त की है। यह खाता 10 भिन्न भिन्न राज्यों में हुई करीब 9 करोड़ की 13 अन्य ठगी के घटनाओं से जुड़ा हुआ है। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच निरीक्षक दीपक पेडनेकर द्वारा की जा रही है।