---Advertisement---

Ghaziabad : बैंक खाता देकर ठगों की मदद करने वाला आरोपी पकड़ा, कमीशन पर करता था काम

On: Friday, August 15, 2025 8:36 PM
बैंक खाता देकर ठगों की मदद करने वाला आरोपी पकड़ा
---Advertisement---

गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने बैंक खाता देकर ठगों की मदद करने वाला आरोपी पकड़ा है। यह अपराधी 10 प्रतिशत कमीशन पर साइबर ठगों को अपना खाता उपलब्ध कराता था। यह गिरफ्तारी बीते 14 अप्रैल को गाजियाबाद के शाहपुर बमहेटा  की रहने वाली कविता तोमर द्वारा साइबर थाना में दर्ज कराये गए मुकदमे में की गयी।

शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क पूरे करने के नाम पर कमाई का लालच देकर उसके साथ 14.54 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।

गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपर पुलिस उपायुक्त (क्राइम) पीयूष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर साइबर अपराध करने वाले ठगों को अपना बैंक अकाउंट किराए पर उपलब्ध कराने वाले लाजपत नगर निवासी पंकज नाम के एक व्यक्ति को विजयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से लोगो के साथ ठगी करने वाले गिरोह  के साथ जुड़ा हुआ बताया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। ठगी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

दस प्रतिशत कमीशन पर देता था बैंक खाता

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ गिरोह में काम करने वाले लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये टास्क पूरे कराने के नाम पर झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते हैं। उसने अपना बैंक अकाउंट सिरोली के रहने वाले अंकुर शर्मा नाम के व्यक्ति को 10 प्रतिशत के कमीशन पर दे रखा था।

अंकुर ने ठगी करने के बाद करीब साढ़े तीन लाख रुपये राशि पंकज के खाते में ट्रान्सफर करायी थी। जिसमें से उसने कमीशन की दस प्रतिशत धनराशि काटकर बचे शेष रुपए नकद अंकुर को दे दिये।

अन्य राज्यों में भी वारदात को दिया अंजाम

इस घटना के खुलने के बाद गिरोह के द्वारा तीन राज्यों में पाँच साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के बारे में जानकारी हुई है। पूछताछ में आरोपी ने तमिलनाडु में तीन, झारखंड और उड़ीसा में एक-एक घटना के होने के बारे में पता चला है। इन घटनाओं के बारे में पुलिस जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment