---Advertisement---

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का बड़ा तोहफ़ा: 22 लाख के 101 मोबाइल लोगों को लौटाए

On: Tuesday, August 26, 2025 5:55 PM
kanpur-police-recovered-101-mobiles
---Advertisement---

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की सेंट्रल जोन सर्विलांस टीम ने शहर में खोए हुए 101 मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। खोए हुए फोन की कीमत करीब 22 लाख रुपये है। पुलिस की इस कार्य पर लोगों ने आभार व्यक्त किया है।

तकनीक से मिला बड़ा सहारा

मोबाइल फोन को रिकवर करने के लिए सर्विलांस टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी तकनीकों का बखूबी इस्तेमाल कर सभी फोन मालिकों तक वापस पहुंचा दिए। डीसीपी सेंट्रल ने कहा है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि लोगों को राहत मिलती रहे।

सर्विलांस टीम की मेहनत रंग लाई

यह पूरा अभियान पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मोबाइलों की बरामदगी में सर्विलांस टीम के प्रभारी एसआई पवन प्रताप, हेड कांस्टेबल त्रिवेणी प्रसाद, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण यादव और कांस्टेबल आलोक कुमार, नवीन कुमार और राहुल की बड़ी भूमिका रही।

सिर्फ फोन नहीं, यादें भी लौटीं

मोबाइल वापस पाने के बाद लोगों ने कहा कि उनका फोन खोने के बाद वापस मिलने की कम उम्मीद थी। लेकिन पुलिस ने हमें फोन वापस दिला दिये। जिससे जरूरी डेटा भी सुरक्षित हमारे पास वापस आ गया। पुलिस की कोशिश ने उन्हें बड़ा सरप्राइज दिया है ।

मोबाइल वापस मिलने पर लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। जिन लोगों ने फोन लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी, उन्होंने इसे पुलिस की तरफ से एक उपहार बताया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment