मुरादाबाद: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को IPL और भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रायल दिलाने का झांसा देने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुये आरोपी के पास से 07 मोबाइल फोन, 03 पासबुक, 07 चेकबुक, 15 एटीएम कार्ड, 16 सिम कार्ड और नकद 43,500 रुपये बरामद हुये है।
बेरोजगार होने के बाद शुरू की ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के समय जब वह बेरोजगार हो गया, तो उसने आसानी से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर फर्जी पोस्ट डालने शुरू किए। वह क्रिकेट ट्रायल और IPL कैंप से जुड़े विज्ञापन बनाकर शेयर करता था। जब कोई व्यक्ति उसके संपर्क में आता, तो वह खुद को क्रिकेट एकेडमी या किसी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट से जुड़ा बताता। इसके बाद पीड़ित को व्हाट्सएप पर जोड़कर उनसे रजिस्ट्रेशन फीस, किट बैग, होटल और ठहरने के खर्चों के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवा लेता।
अलग-अलग राज्यों में भी हैं शिकायतें
पुलिस का कहना है कि आरोपी बीते तीन साल से लोगों को जाल में फसाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहा था और उसने अलग अलग राज्यों के लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये हड़प लिए। प्रतिबिंब पोर्टल पर जब आरोपी का नंबर चेक किया गया तो उसके खिलाफ 15 राज्यों में 38 शिकायतें होने के बारे में जानकारी हुई। आरोपी QR कोड भेजकर अपने खाते में पैसे मँगवाता था।
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
साइबर अपराध की यह शिकायत पहली बार तब सामने आई जब एक पीड़ित ने 27 अगस्त 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के मुताबिक इंस्टाग्राम पर नेशनल क्रिकेट कैंप और IPL ट्रायल के नाम से एक पोस्ट देखकर उसने आवेदन किया था। इसके बाद उसे एक नंबर से आरोपी ने संपर्क किया और रजिस्ट्रेशन फीस, किट के नाम पर 1680 रुपए ले लिए। जब उसे शक हुआ तो उसने साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की तकनीकी जांच और गिरफ्तारी
साइबर क्राइम पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जब जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आयी जिसके बाद आरोपी की लोकेशन और मोबाइल नंबर ट्रेस कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साइबर क्राइम टीम ने आरोपी को मुरादाबाद के आजाद नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान समीर खान पुत्र अलीम खान निवासी आजाद नगर, मुरादाबाद के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और BNS की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों को आगाह किया गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आकर्षक ऑफर या क्रिकेट ट्रायल जैसे विज्ञापन देखकर तुरंत भरोसा न करें। अगर इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज मिले जो आपसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसे मांगे तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।