---Advertisement---

ANTHROPIC की रिपोर्ट में खुलासा, AI दे रहा कंपनियों से फिरौती मांगने के टिप्स

On: Saturday, August 30, 2025 4:24 PM
Anthropic-Claude-chatbot
---Advertisement---

AI Cyber Attack: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब हैकर्स का सबसे बड़ा हथियार बन चुका है। ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हैकर्स ने अमेरिकी कंपनी Anthropic की AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 17 संगठनों पर साइबर अटैक किया। हैकर्स ने कंपनी के Chatbot Claude का इस्तेमाल करके न सिर्फ डेटा चोरी की, बल्कि ब्लैकमेलिंग के टिप्स भी हासिल किए।

फिरौती तय करने तक में मदद

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Anthropic ने माना है कि उनकी तकनीक का गलत इस्तेमाल हुआ। हैकर्स ने AI से खतरनाक कोड लिखवाए और यह तक पूछ लिया कि कितनी फिरौती मांगनी चाहिए। यहां तक कि किस तरह लोगों को डराना है, इसकी रणनीति भी AI से बनवाई गई। जानकार इस ट्रिक को अब Vibe Hacking नाम दे रहे है।

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का नया तरीका

Anthropic ने अपनी रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा किया है। कि नॉर्थ कोरिया के कुछ लोग AI की मदद से अमेरिका में फर्जी जॉब हासिल कर रहे हैं। वे नकली प्रोफाइल बनाकर देश में रिमोट जॉब पाने के लिए आवेदन करते हैं। एप्लिकेशन और इंटरव्यू के जवाब भी AI से तैयार कराते हैं। नौकरी मिलने के बाद कोडिंग और ई-मेल भी AI से ही लिखवाते है।

बीबीसी पॉडकास्ट The Lazarus Heist के प्रस्तुतकर्ता ज्योफ व्हाइट के अनुसार, भले ही उत्तर कोरिया बाकी दुनिया से कटा हुआ है, लेकिन AI के जरिए वहां के लोग आसानी से कंपनियों को धोखा दे रहे हैं। कंपनियां भी अनजाने में बाहरी लोगों को नौकरी देकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रही हैं।

विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

ब्रिटेन की साइबर और AI एक्सपर्ट अलीना टिमोफीवा ने बीबीसी को जानकारी देते हुये बताया कि हैकर्स AI के इस्तेमाल से साइबर अटैक्स की गति को बढ़ा रहे हैं। पहले जहां सिस्टम को हैक करने में वक्त लगता था, अब AI इसे मिनटों में कर रहा है। जो कि चिंता का विषय है। टिमोफीवा के मुताबिक अब साइबर सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत बनाने कि जरूरत है।

उन्होंने चेतावनी दी कि साइबर सिक्योरिटी को लेकर अब रिएक्टिव नहीं, बल्कि प्री एक्टिव अप्रोच अपनानी होगी। जाहिर है कि AI की मदद से होने वाले साइबर अटैक को पहचानने के लिए लोगों को अधिक सतर्क रहना पड़ेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment