मैनपुरी: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर प्रोडक्ट सेलिंग और घर बैठे मोटी कमाई करने के चक्कर में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की एक महिला साइबर अपराधियों द्वारा ठग ली गयी। साइबर अपराधियों ने महिला को लालच देकर करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। धोखाधड़ी की शिकार महिला ने साइबर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल
मैनपुरी के राजा का बाग कॉलोनी निवासी शालिनी नामक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले साल अक्तूबर में उन्हें टेलीग्राम पर एक महिला ने संपर्क किया। महिला ने मैसेज करके बताया कि वह एक ऑनलाइन कंपनी में अच्छी पोस्ट पर है। महिला ने पीड़िता से कहा कि अगर वह चाहे तो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट पर सेलिंग कर घर बैठे हजारों रुपये कमाने में उसकी मदद कर सकती हैं। ठग ने पहले पीड़िता से फ्लिपकार्ट पर सेलिंग के लिए एक आईडी बनवाई और रिचार्ज के नाम पर 10 हजार रुपए लिया। इसके बाद उसके खाते में 46313 रुपए भेज दिये गए।
लालच में आकर निवेश बढ़ाया
शुरुआती मुनाफे की रकम को अपने खाते में देखकर शालिनी का भरोसा और बढ़ गया। ठगों ने उन्हें अधिक कमीशन का लालच देकर लगातार और अधिक पैसों से निवेश करने को कहा। लालच में आकर महिला ने बार-बार रिचार्ज कराया और कुछ ही महीनों में करीब 10 लाख रुपये ठगों के खाते में जमा करा दिए। जब रकम ज्यादा हो गई और शालिनी ने अपना मुनाफा निकालना चाहा, तो ठग आनाकानी करने लगे। तभी उन्हें समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने अपने साथ फ्रॉड की जानकारी होने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि रकम कई अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई है। पुलिस अब पीड़िता द्वारा किए गए पैसों के ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।
साइबर ठगी के बढ़ते मामले
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए सबसे पहले पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए उसको छोटे-छोटे भुगतान किए जाते हैं। जब पीड़ित को यकीन हो जाता है, तब धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते हैं। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान लिंक या ऐप के जरिए निवेश न करने की अपील की है।