इंटरनेट पर ऑनलाइन ठगी के रोज नए तरीके निकल कर सामने आ रहे हैं। सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि गूगल का नाम इस्तेमाल कर साइबर ठग लोगों के बैंक अकाउंट तक अपनी पहुंच बना रहे हैं। गृह मंत्रालय की साइबर एजेंसी Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) ने हाल ही में फेक Google Review Jobs और गूगल फॉर्म के जरिये की जाने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर एक चेतावनी जारी की है। आइए देखते हैं कि साइबर अपराधी कैसे Google Review Job के नाम पर नए तरह की ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
CyberDost ने बताया Google Review Job Scam का तरीका
Google Review Job Scam में साइबर अपराधी वर्क फ्रॉम होम या पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। शुरुआत में रिव्यू के नाम पर वे छोटी रकम देकर यूजर का विश्वास हासिल करते हैं और फिर शिकार को Telegram या WhatsApp ग्रुप में जोड़कर निवेश करने के लिए कहते हैं। इन ग्रुप में निवेश के बदले ज्यादा रिटर्न मिलने का लालच देते हैं।
निवेश करने के बाद ठग पीड़ित के फर्जी डिजिटल वॉलेट के पोर्टफोलियो में नकली बैलेंस दिखाकर और ज्यादा पैसे के निवेश करने के लिए कहते हैं। अंत में जब पीड़ित भारी रकम निवेश कर देता है तो उसका खाता खाली कर ठग गायब हो जाते हैं।
Google Review Jobs के नाम पर करते हैं धोखाधड़ी
लोगों को ठगने के लिए साइबर जालसाज Google Review Jobs के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं। जिस पर क्लिक करते ही पीड़ित के फोन में खतरनाक ऐप्स या बग एक्टिवेट हो जाते हैं, जो कि पीड़ित के फोन में सुरक्षित संवेदनशील जानकारी और बैंकिंग डिटेल्स या OTP चोरी कर सकते हैं ।
साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली एजेंसी CyberDost ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए विशेष सलाह दी है।
अनजान नंबर से आए मैसेज या लिंक पर कभी क्लिक न करें। ये आपको वित्तीय नुकसान पहुँचा सकती है। किसी भी ऑनलाइन जॉब या ऑफर की पूरी जांच परख जरूर करें। निवेश करने से पहले सही निर्णय लें और लालच देने वाले ऑफर आँख मूंदकर भरोसा न करें।