हाल ही में iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपना लेटेस्ट iPhone 17 Series मार्केट में लांच किया है। जिसकी प्री बुकिंग शुरू होते ही साइबर अपराधी भी अपने काम पर लग गए हैं। साइबर सुरक्षा फ़र्म Kaspersky के मुताबिक साइबर ठग दुनिया भर में iPhone 17 खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले ख़रीददारों के साथ धोखाधड़ी कर निशाना बना सकते हैं। यह अपराधी युवाओं में iPhone के लिए बढ़ रहे क्रेज का लाभ उठाकर आर्थिक हानि पहुँचा सकते हैं ।
ऐसे फंसाते हैं जाल में
इस तरह की ठगी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ठग असली जैसी दिखनी वाली फेक वेबसाइट बनाते हैं। इन वेबसाइट पर ग्राहक को iPhone 17 की early प्री-ऑर्डर प्लेस करने का लालच दिया जाता है। साथ ही प्रोडक्ट के लिमिटेड स्टॉक में होने का दावा भी किया जाता है।
जैसे ही कोई यूजर बैंकिंग डिटेल भरकर ऑर्डर प्लेस करता है। साइबर ठग उसकी डिटेल को चुराकर ठगी में इस्तेमाल कर पैसे उड़ा देते हैं।
मुफ्त में iPhone का लालच पड़ सकता है भारी
कई नकली वेब साइट्स फेक लॉटरी और फ्री iPhone जीतने के ऑफर भी विज्ञापन के जरिये चलाती हैं। मुफ्त में iPhone लेने के लिए यूजर्स को सर्वे पूरा करने, ईमेल और फोन नंबर देने और अपनी मर्जी से डिलीवरी चार्ज भरने के लिए कहा जाता है। ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए इन साइट्स पर फर्जी फीडबैक और रिव्यू भी दिखाया जाता है।
कैसे बचें इस स्कैम से
- iPhone सिर्फ Apple की ऑफिशियल साइट या प्राधिकृत स्टोर से ही खरीदे।
- खरीदने से पहले हमेशा वेबसाइट का URL ध्यान से चेक करें, मिलते जुलते URL से ख़रीदारी न करें ।
- ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया पर मिले लुभावने ऑफर वाली लिंक पर सोच समझकर क्लिक करें। यह आपका बैंक खाता खाली कर सकता है।