उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को एक प्रदेश का फर्जी DGP बन साइबर ठग ने युवती को बनाया शिकार लिया। अपराधियों ने डीजीपी बनकर युवती से हजारों रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने युवती को अपने झांसे में फंसाकर उसके खातों से पैसे यूपीआई से ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
देहारादून की रहने वाली है युवती
देहरादून के किरसाली रोड निवासी सपना द्वारा प्राप्त तहरीर के अनुसार युवती ने इंटरनेट पर काम करते समय एक अंजान लिंक पर क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक होते ही उसके सामने एक वेबसाइट खुल गई।
जिसके बाद उनके नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि वह उत्तर प्रदेश का डीजीपी बोल रहा है और कहा कि मेरे पास आपका एक निजी दस्तावेज़ है जिसके आधार पर आपको तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है। अगर उसे गिरफ्तारी से बचना है तो तत्काल 50 हजार रुपए मेरे खाते में भेजने होंगे।
कई बार में ट्रांसफर कराये पैसे
पीड़िता ने बताया कि कॉल के बाद वह डर गयी और पहली बार 23 हजार रुपए और दूसरी बार में 14 हजार रुपये ठग के बताए गए यूपीआई पर भेज दिये जो किसी मोती लाल नामक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर है। इसके बाद ठग ने दोबारा से डर दिखाकर 11 हजार रुपये की डिमांड की। तो युवती ने पुनः वह धनराशि ट्रांसफर कर दी।
साइबर ठग यही नहीं रुके, उन्होंने युवती से फिर से 20 हजार रुपये भेजने के लिये कहा तो उसने गूगल पे के माध्यम से पैसे भेज दिए। बार बार पैसों की मांग किए जाने पर युवती को शक हुआ जिसके बाद उसने तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930 पर शिकायत की। जिसके बाद युवती ने अपने साथ हुई ठगी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के शिकायत करने के बाद कुछ धनराशि होल्ड पर चली गयी है ।