हरदोई: साइबर थाना पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से मोबाइल फोन, बैंक चेक बुक, एटीएम कार्ड और एक कार बरामद हुई हैं। आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग, डिजिटल करेंसी यूएसडीटी बेचने और गेमिंग एप के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगते थे।
एसपी हरदोई नीरज जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जुलाई को साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग, यूएसडीटी बेचने व गेमिंग एप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी करके ठगी की रकम निकालने के लिए कमीशन पर बैंक खाता एटीएम बैंक आदि उपलब्ध कराने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक दूसरे राज्य का
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कुशल कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी साहबगंज थाना पडरौना जनपद कुशीनगर, हर्ष पुत्र विजय मौर्य निवासी गौरी नगर थाना हीरानगर जनपद इन्दौर, मध्य प्रदेश, विक्की पुत्र नरेश निवासी सिरसा फार्म बउनगर थाना बहेड़ी जनपद बरेली के रूप में हुई है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से तीन अदद मोबाइल फोन, चार बैंक चेक बुक, एटीएम कार्ड और एक कार भी बरामद हुई है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ व अन्य स्थानों पर ऑनलाइन डिजिटल क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी बेचने का काम करते है।
कमीशन के बदले देते थे बैंक अकाउंट
इसके अलावा नेटवर्क के अन्य अपराधियों को ऑनलाइन ट्रेडिंग, यूएसडीटी बेचने व गेमिंग के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर धनराशि निकालने के लिए अपना खाता कमीशन पर उपलब्ध कराते हैं। जिसके बदले उन्हें किराया मिलता था।
मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।