लखनऊ के सरोजनीनगर थाना पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये फर्जी वेबसाइट (Fake Website) और ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 साइबर अपराधी राहुल लखेड़ा (28) और विकास कुमार (28) को गिरफ्तार किया है।
क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर धोखाधड़ी
पूरा वाकया लखनऊ के सरोजिनी नगर निवासी जितेंद्र कुमार से जुड़ा हुआ है। जिन्होंने 24 जून 2025 को थाना सरोजिनी नगर थाना में अपने साथ क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर धोखाधड़ी होने की शिकायत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई थी।
पीड़ित ने बताया कि उनसे एक अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर उनसे पैन कार्ड और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से 1 लाख 60 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली। अलर्ट के मैसेज आने के बाद उन्होंने सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले की गंभीरता से जांच करते हुये साइबर क्राइम सेल और थाना सरोजिनी नगर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य संकलित करते हुये दिल्ली हरियाणा सीमा पर बसे मीठापुर से दो अभियुक्तों को बीते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
ठगी के पैसे से Flipkart और Amazon पर होती थी शॉपिंग
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम लोग बैंकों के मिलते जुलते नाम से फर्जी वेबसाइट और एप बनाकर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और बीमा योजना शुरू करने के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करते हैं। लोग झांसे में फंसकर अपनी कार्ड डिटेल और ओटीपी शेयर कर देते हैं। इसके बाद ओटीपी हासिल कर Flipkart जैसे शॉपिंग एप पर सामान खरीदकर उन्हें सस्ते दामों पर आगे बेच देते थे ।
दोनों आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 25 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 2 राउटर, 24 सिम कार्ड, और करीब 41 हजार रुपये नगद बरामद किए है।
ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है आरोपी
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी ज्यादा पढे लिखें नहीं है। हरी नगर (बदरपुर) का रहने वाला राहुल लखेड़ा सिर्फ 11वी कक्षा तक पढ़ा है, जबकि मीठापुर निवासी विकास कुमार ने इंटरमीडिएट तक शिक्षा हासिल की है। दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25000 रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।